Monday, December 15, 2008

एड्स पर एक नुक्कड़ नाटक














एड्स जाग्रति पखवाडा के समापन के अवसर पर १५ दिसम्बर ०८ को चिकित्सा विभाग अहमदाबाद मंडल द्वारा मंडल रेल कार्यालय के सभा ग्रह में एक गेर सरकारी संस्था "उत्साह" के सहयोग से एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रघुनन्दन प्रसाद ने की । इस अवसर पर डॉ एस एस राठौर , मुख्या चिकित्सा अधीक्षक ने एड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया की भारत में लोगों के विभिन्न माध्यमों के जरिये जानकारी प्राप्त करने के परिणाम स्वरुप एड्स संक्रमित लोगों की संख्या में वर्ष २००६ के मुकाबले वर्ष २००७ में करीब एक लाख की कमी आई है जबकि पश्चिमी देशों का अनुमान था की भारत में एड्स पीड़ित लोग सबसे अधिक होंगे।



इसके बाद संस्था "उत्साह " के कलाकारों ने मंच पर एक नाटक के मंचन किया जिसके मध्यम से बताया गया की किस तरह कुछ नोजवान गाव से बड़े शहर में आकर अपने परिवार व पत्नी को भुला कर दुराचार कर बैठते हैं व सदा के लिए एक भयंकर बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं । ऐसे लोगों को इस नाटक के मध्यम से बताया गया की किस तरह नोजवानों को नैतिकता का पालन करना चाहिए वरना एड्स से पीड़ित होने पर मित्र व परिवार के सदस्य भी आपसे नाता तोड़ लेते हैं।



समारोह के अंत में डॉ प्रदीप भार्गव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।











Tuesday, December 9, 2008

विश्व एड्स दिवस 2008





























































































विश्व एड्स दिवस हर वर्ष एक दिसम्बर को इस भयंकर बीमारी के बारे में लोगों को जाग्रत करने के लिए मनाया जाता है । इसी कड़ी में चिकित्सा विभाग अहमदाबाद ने भी इस वर्ष इस दिन एक विशाल रेली का आयोजन किया जिसमें स्काउट्स , स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने भी बड़े जोश से भाग लिया । इस रेली को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव मिश्रा ने डाक्टर एस एस राठोर मुख्य चिकित्सा अधीक्सक व अन्य शाखा अधिकारीयों की उपस्थिति में झंडी हिला कर मंडल रेल कार्यालय से रवाना किया । यह रेली अहमदाबाद स्टेसन पर समाप्त हुई जहाँ मुख्य चिकित्सा अधीक्सक डाक्टर एस एस राठोर ने एड्स पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया .इस प्रदर्शनी को असंख्य यात्रियों ने देखा व सराहा ।